यह फॉर्म विवाह भवन के निर्माण के लिए नवादा के बड़े गांवो से आवेदन आमंत्रित है .
आप अगर 15 लाख का पूँजी निवेश करने में सक्षम (कुल पूंजी निवेश का 30 लाख से शुरू होगे , बाकी 15 लाख पूंजी संस्था की ओर से प्रबंध कर निवेश करेगी) है और कम से कम 5 कट्टा और उससे ऊपर जमीन रोड साइड है तो 5 लाख* वार्षिक कमाने का अवसर लंबे अवधि तक है।
ठीक जैसे गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप की तरह सामाजिक सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ । निवेश सुरक्षित है क्योंकि आपके ही जमीन में निर्माण होना है।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आप अपना स्थान सुरक्षित करे । नीचे दिए फॉर्चेम को ऑनलाइन भर कर अप्लाई करे .
विशेष जानकारी के लिए सिर्फ व्हाट्सएप पर अपना नाम, गांव का नाम, पंचयात का विवरण के साथ सपर्क/मेल करे – info@villkart.com / +917549495945 .