डेस्टिनेशन वेडिंग इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसके तहत लोग अपनी पसंद की जगहों पर शादी करते हैं। हालांकि इस साल आई कोरोना महामारी की वजह से कई लोगों की शादी के प्लान पर पानी फिर गया है। लेकिन अब धीरे-धीरे लाइफ नॉर्मल ट्रैक पर वापस आ गई है। वहीं कई ऐसे लोग हैं जो शादी की भी प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप सर्दियों के मौसम में वेडिंग डेस्टिनेशन का प्लान बना रही हैं तो बहुत जरूरी है कि इस बारे में पूरी जानकारी रखें। कई बार ऐसा होता जब अधूरी जानकारी की वजह से कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। अगर आपने अपनी शादी के लिए किसी खास जगह को चुना है तो उसकी व्यवस्था से लेकर खर्चे तक के बारे में पूरी जानकारी रखें।
आप डेस्टिनेशन वेडिंग कहाँ करना चाहती हैं, यह पहले ही सोच लें। इसके साथ ही यह भी देखें कि क्या उस लोकेशन पर सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो सकते हैं या नहीं। इसके अलावा वहां रहने और खाने-पीने से लेकर सभी व्यवस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी अपने साथ रखें। वहीं अगर आप किसी दूसरे देश में शादी करने का प्लान बना रही हैं तो वहां की व्यवस्थाओं की भी पूरी जानकारी रखें।
शादी में आने वाले मेहमानों के ठहरने का इंतजाम अच्छे तरीके से होना चाहिए। इसके लिए आप चाहें तो अपने बजट को देखते हुए बुक करें। कई बार महंगे होटल बुक करने की वजह से काफी खर्चे आते हैं। इसके अलावा जब तक सभी मेहमानों के लिए कमरे की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कर लेते, तब तक अपनी डेट फाइनल न करें। इसके अलावा दूल्हा और दुल्हन के लिए रूम पहले पहले से बुक कर लें। ध्यान रखें कि इन होटलों में ठंड से बचने का पूरा इंतजाम किया गया है या नहीं।
आप जिन लोगों को शादी में बुलाना चाहती हैं उसकी लिस्ट पहले से तैयार रखें। आप चाहें तो उन्हें पहले से ही सूचित कर सकती हैं, ताकी लास्ट टाइम में कोई बचा न रहें। रिश्तेदारों या फिर दोस्तों को पहले से इनवाइट करने से उन्हें भी फायदा होगा। वह समय से पहले होने वाले खर्चों और आने-जाने के लिए समय निकाल सकते हैं।
एक बार लोकेशन पर पहुंचने के बाद सबसे पहले को-ओर्डिनेटर या फिर प्लानर से बात करें। उनसे फोन कॉल के जरिए बात करते रहें और तैयारियों से जुड़ी अपडेट लेते रहें। अगर आप दूसरे देश में शादी कर रही हैं तो उनकी भाषा को समझना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में को-ओर्डिनेटर और प्लानर के होने से इसे आसानी से संभाला जा सकता है। मंडप से लेकर गेस्ट के पहुंचने तक से जुड़ी अपडेट को-ओर्डिनेटर आपको देते रहेंगे।
होटल या फिर लोकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी पाने के लिए बेहतर होगा कि आप एक या दो बार जाकर उसे देख लें। आप वेडिंग डेट फाइनल करने से पहले एक बार जाकर वेन्यू को अच्छी तरह चेक कर लें। अगर आप दूसरी बार नहीं जा सकती हैं तो कोशिश करें कि शादी से एक हफ्ते पहले वहां पहुंच जाएं। ताकी मेकअप या फिर ड्रेस से जुड़ी समस्याओं से आप निपट सकें।
डेस्टिनेशन वेडिंग में अलग-अलग तरीके से खर्चे होते हैं। ऐसे में इस बारे में पहले से ही तैयार रहें और कोशिश करें कि बजट में सबकुछ हो। इन खर्चों को सामने रखें ताकी चीजें कंट्रोल से बाहर न हों। इसके अलावा आप मेहमानों के लिए भारतीय व्यंजनों की व्यवस्था करना चाहती हैं तो उसके लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था करनी पड़ेगी। ऐसे में होने वाले खर्चों के बारे में पूरी जानकारी रखें।
शादी के दिन क्या पहनने वाली हैं और किन चीजों की आवश्यकता हो सकती है, इसके लिए पूरी तैयारी रखिए। कोशिश करें कि इसके लिए एक बैग तैयार कर के रख लें, जिसमें शादी के दिन पहनने वाली चीजों को व्यवस्थित तरीके से रखा जा सकें। इसके अलावा फिटिंग या फिर अन्य किसी चीज की भी जरूरत पड़ सकती हैं तो उसके लिए भी तैयारी पहले से ही कर लें।
No account yet?
Create an Account