“विलकार्ट की वैवाहिक/वेडिंग सेवा” की डिजिटल प्लेटफार्म मे आपका स्वागत है ।

विवाह समाज की सबसे मतवपूर्ण जरुरत है और यह हर परिवार की जरुरत है । भारत अनुष्ठानों और समारोहों का देश है। जश्न मनाने के लिए विवाह जीवन का एक अनुष्ठान है। शब्द “शुभ” हिंदुओं के लिए एक बहुत ही विशेष अर्थ/वैल्यू है। इसका मतलब शुभ, उज्ज्वल, अच्छा, खुश, स्वाभाविक, स्वर्ण और बहुत अधिक है। विवाह सिर्फ दो लोगों का मिलन ही नहीं है बल्कि दो परिवार, दो संस्कृतियों और एकसाथ जीवन जीने की प्रतिबद्धता/संकल्प है । विवाह एक अवसर ही नहीं है, यह एक उत्सव है, परिवारों के लिए और हम शुभ विवाह में दृढ़ता से मानते हैं कि सभी समुदायों में विवाह की अपनी विशेष अर्थ है।

विलकार्ट मतलब विलेज/ग्रामीण-कार्ट (आपका अपना ई-दुकान) की इस सेवा को आगे बढ़ाने में विशेष उत्साहित हूँ । विवाह किसी भी परिवार का एक उत्सव है और जीवन के इस उत्सव में उनकी आनंद को कैसे बरकरार रखा जाय, हम हर छोटे-छोटे बिदुओ पर गहनता से विचार कर , उसमें खामियाँ को दूर कर इस आनंद को बाटने की सेवा को देने का प्रयास करेगे ।

आज छोटे/बड़ें शहरों या विदेशों में रहने वाले कई परिवारों की ये चाहत होती है कि वे अपने बच्चों की विवाह/शादियाँ अपने गाँव में ही करें, लेकिन कई वजहों से वो अपने गाँव से विवाह करना सजह और सुलभ  नहीं समाझते है। इसका मूल वज़ह विवाह में होने वाले छोटे-छोटे परेशानियाँ या सुविधाएँ को लेकर ही होती है। उनके पास खर्चे का अच्छा बजट भी होता है। शहरों से किये गए विवाह में वो आंनद नहीं मिल पता है जो गाँवो के विवाह में मिलता है। अगर कोई परिवार गाँव का होकर वो शहरो में शादीयाँ कर रहे है तो वो गाँव से धीरे-धीरे कट भी रहे है यह विषय सोचनीय है। केवल शहरो में ही रहने वाले को ही यह कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडता है वल्कि गाँव में रहने वाले लोगों के लिए भी आज इन सुविधायों की जरुरत है।

विलकार्ट की ओर से विवाह में होने वाले छोटे-छोटे परेशानियाँ से निजात देना या यु कहे तो पुरे विवाह के लिए सिंगल विंडो की सेवा देना  होगा। इस सेवा के द्वारा गाँवो, छोटे/बड़ें शहरों या विदेशों में रहने वाले परिवारों को आस्वस्त करना चाह्ते है कि आप गाँव में शादी करने की सोच रखें और “विलकार्ट वेडिंग/विवाह सेवा” आपको सही सलाह से लेकर विवाह पूर्ण होने तक पुरे परिवार को आनंद रहने का वादा करती है। विवाह सेवा पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

“विलकार्ट की वैवाहिक/वेडिंग सेवा” से होने वाले फायदे : ग्रामीणों से विवाह के आर्डर के लिए उनके घर पर जाकर हमारे प्रतिनिधि उनसे मिलकर उनको जागरूक और इससे होने वाले फायदा को बतायेगे ।

  1. ऑनलाइन आर्डर और होम डिलीवरी- ऑनलाइन आर्डर और होम डिलीवरी से लोगों को परेशानीयों से जहां बचने का काम करेगे,
  2. सिंगल विंडो सर्विस – सिंगल विंडो सर्विस से लोगों तनाव से बचेगे .
  3. गुणवतापूर्ण सामान उचित दर – वही गुणवतापूर्ण सामान उचित दर पर मिलेगे जिससे समय-समय पर ख़राब सामानों से बने खाने की सामग्री से आये दिन समुह में लोग प्रभाबित होने से बचेगे ।
  4. ऑनलाइन पेमेंट्स की सुविधा – हमारे ग्राहक सर्विस और आर्डर के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स की सुविधा होगी
  5. बचे हुए सामान की रिफंड की सुविधा– विवाह में बचे हुए सामान की रिफंड की सुविधा भी होगी .

कम से कम खर्चे में बेहतर प्लैनिंग के साथ भी हम अपने या परिवार की शादी को यादगार बना सकते है । विलकार्ट की इस वैवाहिक/वेडिंग सेवा” में हमारी प्रमुख भूमिका होगी , कैसे कोई लोग फिजुअल खर्ची से बच कर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकता है । हम कई रास्ते/विकल्प आपको सुझाएगे । इसके लिए इस वेबसाइट के माध्यम से कई टिप्स दिये गए है, जिसके अमल में लाकर आप खुद भी अपने या अपने परिवार की शादी को बेहतर कर सकते है। “विलकार्ट की इस वैवाहिक/वेडिंग सेवा” प्रोफिटएबल सोशल वेंचर है।

जैसा की आपको अवगत करना है । इस इकाई से प्राप्त आमदनी का एक बड़ा हिस्सा का प्रयोग समाज निर्माण में किया जायेगा । जैसे गरीब कन्या विवाह योजना, सामूहिक विवाह, गाँव-गाँव में कल्याण मंडपम/विवाह भवन का निर्माण में खर्च किये जाएगे।

वैवाहिक/वेडिंग सेवा की ओर से शुरू होने वाली सभी सेवाएँ ऑनलाइन होगी और इन  सेवाओ में है :-

  1. विवाह में तिलक की आवश्यक जरुरत के सामान जैसे सुखा फल, ताज़ा फल, एवं अन्य जरुरतो के साथ पैकिंग एवं डोर डिलीवरी की सुविधा ।
  2. बारात के दिन भोज भात के लिए किराना का सामान, दूध और दूध प्रोडक्ट (खोबा/पनीर) , सब्जी या अन्य ।
  3. बाकि सुविधा जैसे विडियोग्राफी, फोटोग्राफी, बैंड पार्टी मंडप की सजावट , फूल से सजावट , छोटी एवं बड़ी गाड़ी की बुकिंग, हलवाई की बुकिंग भी शामिल होगी।
  4. कुछ बड़े गावों में कल्याण मंडपम (मैरिज हॉल/विवाह भवन) का निर्माण भी होगा ।

आप हमें सेवा का मौका दे ।

विलकार्ट-वैवाहिक-सेवा/होलसेल/थोक-ऑर्डर

 

Shopping cart
Sign in

No account yet?

Create an Account
Product Categories
Follow: